Chhattisgarh Patwari Post Question paper quiz for upcoming Patwari and cg vyapam. this contains important Chhattisgarh current affairs quiz which is very important for Patwari exams as well as patwari exams and other Chhattisgarh state government exams. those students who are preparing for UPSC as well as SSC and other central government exams/

 

Chhattisgarh Patwari Post Question paper quiz Question 

1. Question
Q.1. रायपुर निवासी कलाकार डेरहा राम वर्मा किस कला से सम्बंधित थे ?

a) पंडवानी
b) पंथी
c) नाचा
d) गम्मत

2. Question
Q.2. आकर्षक थाली योजना की शुरुआत किस जिले से किया गया है ?

a) दुर्ग
b) भिलाई
c) राजनांदगाव
d) रायपुर

3. Question
Q.3. छत्तीसगढ़ के कितने शहर में अमृत मिशन चलाई जा रही है ?

a) 9
b) 12
c) 15
d) 15

4. Question
अमृत मिशन के तहत इनमे से कौन सा शहर शामिल नही है ?

a) दुर्ग
b) अंबिकापुर
c) भिलाई
d) धमतरी

5. Question
वर्ष 2017 का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ से किसको मिलगा ?

a) सरस्वती यादव
b) दुर्गेश्वरी यादव
c) लक्ष्मी यादव
d) पुष्पा यादव

 

 

6. Question
छत्तीसगढ के मुख्यमत्री रमन सिह ने राज्य में “महतारी जतन योजना” की शुरुआत कब से की थे ?

a) 3 मई 2016
b) 3 जून 2016
c) 3 जुलाई 2016
d) 3 अप्रैल 2016

7. Question
छत्तीसगढ के मुख्यमत्री रमन सिह ने राज्य में “महतारी जतन योजना” की शुरुआत कहाँ से की थे ?

a) सलगवाकला (कोरिया)
b) बेरला (बेमेतरा)
c) नवागढ़(बेमेतरा)
d) साजा(बेमेतरा)

8. Question
पंडित “दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना” के अंतर्गत श्रमिको को कितनी राशि में भोजन प्रदान किया जायेगा ?

a) 5 रुपय
b) 10 रुपय
c) 15 रुपय
d) 20 रुपय

9. Question
मुख्यमंत्री अमृत योजना से क्या सम्बंधित नही है ?

a) सुकमा में सीएम ने आंगनबाड़ी के बच्चों को दूध पिलाकर मुख्यमंत्री अमृत योजना की शुरुआत की।
b) यह योजना( 3 – 6 वर्ष ) कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए शुरू की गई है।
c) योजना के शुभारंभ के मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू भी मौजूद थीं।
d) इनमे से कोई नही

10. Question
सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत कितने क्षमता वाले पम्प का वितरण किया जा रहा है?

a) 5HP सोलर पंप
b) 3HP सोलर पंप
c) a और b दोनों
d) 1.5 HP सोलर पंप

11. Question
सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) का लक्ष्य 1 नवम्बर 2019 तक बढ़कर कितना किया गया है ?

a) 50 हजार
b) 51 हजार
c) 57 हजार
d) 59 हजार

12. Question
इनमे से कौन सा सौभाग्य योजना के तहत असुमिलित है –

a) राज्यभर में 98.67 प्रतिशत ग्राम विद्युतीकृत है।
b) सौभाग्य योजना के तहत राजनांदगांव जिले का कोपेडीह गांव पहला पूर्ण विद्युतीकृत गांव बन गया है।
c) सौभाग्य योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को निःशुल्क और एपीएल परिवारों को पचास रूपये में बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
d) केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य 31 दिसंबर 2019 रखा गया है।

13. Question
केंद्र सरकार द्वारा सौभाग्य योजना को पूरा करने का लक्ष्य कब तक का रखा है ?

a) 31 मार्च 2019
b) 29 दिसंबर 2019
c) 30 जून 2019
d) 28 फ़रवरी 2019

14. Question
छत्तीसगढ़ के किस महिला को स्वच्छ भारत का शुभंकर बनाया गया है ?

a) रेणुका यादव
b) कुंवर बाई
c) यशोदा साहू
d) उर्मिला सोनवानी

15. Question
छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का संचालक किसे नियुक्त किया गया है ?

a) शिखा राजपूत तिवारी
b) प्रतिभा बंसोड़
c) अंजली सिंह गोतम
d) डॉ.एम. गीता


[WpProQuiz 178]



CG पटवारी (Patwari) प्रश्नपत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण क्विज (Quiz)

[WpProQuiz_toplist 178]

 

See CG Vyapam Patwari job notification 

You might also enjoy: