(Madhavrao sapre) पं. माधवराव सप्रे – छत्तीसगढ़


(Introduction)परिचय

पं. माधवराव सप्रे (Madhavrao sapre) महान पत्रकार, विचारक, लेखक तथा स्वतंत्रता सेनानी थे.

उनका जन्म मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया नामक ग्राम में 19 जून सन् 1871 ई. को हुआ था.

उनके पिताजी का नाम कोडोपंत तथा माताजी का नाम श्रीमती लक्ष्मीबाई था. उनके पिताजी बिलासपुर आकर बस गए.

(Study)शिक्षा

हाईस्कूल की शिक्षा के लिए पं. माधवराव सप्रे (Madhavrao sapre) जी रायपुर आए.

 गवर्नमेंट हाईस्कूल में पढ़ा.

उनके हिन्दी शिक्षक श्री नंदलाल दुबे की प्रेरणा से उनमें हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रति अनुराग उत्पन्न हुआ.

उन्होंने ग्वालियर से एफ.ए. तथा नागपुर से बी.ए. की शिक्षा ग्रहण की.

(Job)नौकरी

उनकी प्रतिभा और योग्यता से प्रभावित होकर ब्रिटिश शासन ने उन्हें शासकीय नौकरी में उच्च पदों पर नियुक्ति हेतु आमंत्रित किया .

पर उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया.

सन् 1899 ई. में सप्रेजी 50 रुपए मासिक वेतन पर पेण्ड्रा राजकुमार के शिक्षक नियुक्त हो गए.

उसी धन से उन्होंने सन् 1900 ई. में अपने मित्र पं. वामनराव लाखे तथा रामराव चिंचोलकर के सहयोग से मासिक पत्र ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ का प्रकाशन प्रारंभ किया .

जो इस क्षेत्र का पहला पत्र था.

अर्थाभाव के कारण यह तीन वर्ष ही चल सका.

सन् 1902 ई. में बंद हो गया.

इसने ने पत्रकारिता के मानदण्ड स्थारपित किए.

हिन्दी साहित्य में समालोचना का प्रांरभ छत्तीसगढ़ मित्र के माध्यम से पं. माधवराव सप्रे (Madhavrao sapre) ने ही किया.

(Major work)प्रमुख कृतियाँ

उनकी कहानी ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ संभवतः हिन्दी की पहली मौलिक तथा श्रेष्ठ कहानियों मे से एक है.

यह कहानी छत्तीसगढ़ मित्र में ही सर्वप्रथम प्रकाशित हुई थी.

 1900 में ही पं. माधवराव सप्रे की प्रेरणा से कंकालीपारा, रायपुर में आनंद समाज वाचनालय की स्थापना हुई.

यह वाचनालय उस समय राष्ट्रीय चेतना और राजनीतिक विचार-विमर्श का एकमात्र केन्द्र था।

सन् 1905 ई. में सप्रे जी ने नागपुर में ‘हिन्दी ग्रंथ प्रकाशन मंडली’ की स्थापना की.

पं. माधवराव सप्रे ने सन् 1906 में ‘हिन्दी ग्रंथमाला’ नामक मासिक पत्रिका का प्रकाशन शुरु किया.

जो सन् 1908 में ब्रिटिश सरकार प्रेस एक्ट में बंद करवा दिया गया.

इसके एक अंक में ‘स्वदेशी आंदोलन और बायकाट’ शीर्षक से एक लंबा निबंध प्रकाशित हुआ.

1908 में यह पुस्तिका के रुप में प्रकाशित किया गया।

देखते ही देखते इसकी हजारों प्रतियाँ हाथों-हाथ बिक गईं. इसे अंग्रेज सरकार ने जब्त कर लिया.

सन् 1905 ई. के बनारस अधिवेशन में पं. माधवराव सप्रे ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.

यहीं उनकी भेट लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक से हुई.

वे तिलक जी के विचारों से बहुत प्रभावित थे.

सप्रे जी उनकी विचारधारा का हिन्दी में प्रचार प्रसार करना चाहते थे।

सप्रे जी ने बाल गंगाधर तिलक की अनुमति से उनके मराठी के प्रखर पत्र ‘केसरी’ के हिन्दी संस्करण का प्रकाशन नागपुर में 13 अप्रैल सन् 1907 ई. से साप्ताहिक ‘हिन्दी केसरी’ ने नाम से प्रारंभ किया.

हिन्दी केसरी में काला पानी, सरकार की दमन नीति और भारत माता के पुत्रों का कर्तव्य, बम गोले का रहस्य जैसे राजद्रोहात्मक लेख लिखने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया.

पारिवारिक दबाव में आकर पं. माधवराव सप्रे ने क्षमा माँगी और तीन माह बाद जेल से रिहा हो गए.

इससे उन्हें अत्यंत ग्लानि हुई.

पश्चाताप की अग्नि में जलकर उनका व्यक्तित्व तपस्यामय हो गया था.

(archive)संग्रहालय

उन्होंने सन् 1909 ई. में रायपुर में रामदास मठ की स्थापना की.

सन् 1910 ई. से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके ओजस्वी लेखों का पुनः प्रकाशन प्रारंभ हो गया.

उस समय की श्रेष्ठ पत्रिकाओं में से एक ‘सरस्वती’ में पं. माधवराव सप्रे के कई लेख छद्म नामों से प्रकाशित हुए.

उन्होंने गुरु रामदास के ‘दासबोध’ का मराठी से हिन्दी में अनुवाद किया .

श्रीराम चरित्र, एकनाथ चरित्र, आत्म विद्या, भारतीय युद्ध नामक ग्रंथों की रचना की।

उन्होंने बाल गंगाधर तिलक के मराठी में लिखे ‘गीता रहस्य’ का हिन्दी में अनुवाद किया.

नई पीढ़ी के लिए उन्होंने प्रेरक साहित्य की रचना की. पं. माधवराव सप्रे शिक्षा का माध्यम हिन्दी को बनाने के पक्षधर थे.

उन्होंने पाश्चात्य शिक्षा प्रणाली के दोषों को सामने रखा. वे अस्पृष्यता को एक सामाजिक कलंक मानते थे.

पं. माधवराव सप्रे लड़कियों की शिक्षा तथा स्त्री-स्वातंत्र्य के प्रबल पक्षधर थे.

उन्होंने सन् 1912 ई. में रायपुर में जानकीदेवी कन्या पाठशाला की स्थापना की.

सन् 1921 में गाँधीजी के आह्वान पर सरकारी स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा-दीक्षा हेतु उन्होंने रायपुर में राष्ट्रीय विद्यालय तथा अनाथ बच्चों हेतु हिन्दू अनाथालय की स्थापना करवायी.

1918 ई. में रायपुर में प्रांतीय हिन्दी सम्मेलन की स्थापना में सप्रे जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

1920 में सप्रे जी के अथक प्रयासों से ही जबलपुर में साप्ताहिक ‘कर्मवीर’ का प्रकाशन आरंभ हुआ.

इसके संपादक पं. माखनलाल चतुर्वेदी थे. सप्रे जी के प्रयासों से ही नागपुर से ‘संकल्प’ नामक पत्र का प्रकाशन हुआ.

इसके संपादक पं. प्रयागदत्त शुक्ल थे. पं. माधवराव सप्रे उच्चकोटि के प्रवचनकर्ता थे.

वे छत्तीसगढ़ के कई नगरों में अपने प्रवचन के माध्यम से राजनीतिक जागृति उत्पन्न करते रहे.

सन् 1924 में सप्रे जी देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.

वे जीवन पर्यंत साहित्य साधना में लीन रहे.

(Death)देहावसान

23 अप्रैल सन् 1926 ई. को पं. माधवराव सप्रे जी का रायपुर में देहावसान हो गया.

Download Pdf


अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति परिचय

You might also enjoy: