CG पटवारी Question Paper Quiz
इस पोस्ट में CG पटवारी Question Paper Quiz है जो आगामी परीक्षाओं जैसे CGPSC, CGVYAPAM, RI, PATWARI ,CHATRAWAS ADHIKASHAK आदि के लिये उपयोगी सिंध्द हो सकते है। प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपा हमे अवगत कराये ताकि हम त्रुटियों में सुधार कर सके और सही जानकारी आप तक पहुचने में सफल हो सके।
Q.1. राजमाता विजया राजे कन्या विवाह योजना के अंतर्गत वर्तमान राज्य राज्य सरकार द्वारा कितनी सहयोग राशी दी जा रही है ?
a) 15,000
b) 20,000
c) 25,000
d) 10,000
Q.2. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत देश में कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Q.3. ई- रिक्शा सहायता योजना के तहत ई- रिक्शा खरीदने हेतु सरकार से सहयोग राशि पाने के लिए आयु सीमा क्या रखी गयी है ?
a) 18 से 50 वर्ष
b) 21 से 50 वर्ष
c) 21 से 60 वर्ष
d) 18 से 45 वर्ष
Q.4. गाँव – गाँव में सौभाग्य रथ चलाने का क्या उद्देश्य है ?
a) नल कनेक्शन देना
b) बिजली कनेक्शन प्रदान करना
c) योजनाओं के क्रियान्वयन जांचना
d) स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना
Q.5. निम्नलिखित में से किन्हें हाल ही में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए चुना गया है ?
a) लेखराम साहू
b) रूपकुमारी चोधरी
c) सरोज पांडेय
d) धरम लाल कोशिक
Q.6. राजिम कुम्भ कल्प 2018 क हाल ही मे विमोचन किया गया यह संकलित द्वारा संकलित व सम्पादित है ? a) आशीष सिंह
b) पंचराम सोनी
c) प्रवीण कालवीट
d) गिरीश पंकज
Q.7. “बढाइये जिन्दगी की मिठास मधुमेह के साथ” किसकी पुस्तक है ?
a) आशीष सिंह
b) पंचराम सोनी
c) प्रवीण कालवीट
d) गिरीश पंकज
Q.8. “भारतीय धर्म संस्कृति में नव सोपान –छत्तीसगढ़ का राजिम कुम्भ” किसकी पुस्तक है ?
a) आशीष सिंह
b) पंचराम सोनी
c) प्रवीण कालवीट
d) गिरीश पंकज
Q.9. सीतालेखनी की पहाड़ी स्थित है ?
a) कोरिया
b) सूरजपुर
c) बलरामपुर
d) सरगुजा
Q.10. राजनांदगांव के ग्राम सोमनी में आयोजित राष्ट्रीय जम्बूरी कैम्प में 2300 स्काउट ग़ाईड ने कौन सा नृत्य क्र एक रिकार्ड कायम किया है ?
a) सुवा नृत्य
b) कर्मा नृत्य
c) ददरिया नृत्य
d) गेड़ी नृत्य
Q.11. हाल ही में भारतीय ओलम्पिक संघ का नया सचिव विक्रम सिंह सिसोदिया को बनाया गया था ये किससे सम्बंधित है ?
a) छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष है
b) छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष है
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमे से कोई नही
Q.12. लक्ष्मण पंजा कहाँ पर स्थित है ?
a) कोरिया
b) सूरजपुर
c) बलरामपुर
d) सरगुजा
Q.13. नया रायपुर में आयोजित हाफ मैराथन में कितने धावकों ने भाग लिया था ?
a) 2000
b) 20,000 से अधिक
c) 10,000 से 20000 के बीच
d) 2000 से 10000 के बीच
Q.14. छत्तीसगढ़ से किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन है ?
a)आदिला खान
b) शिवि पांडेय
c) सुजीता जोशी
d) पूनम चतुर्वेदी
Q.15. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट 2017-2018 के अनुसार छत्तीसगढ़ को वित्तीय प्रबंधन में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) प्रथम स्थान
b) द्वीतीय स्थान
c) त्रितीय स्थान
d) चतुर्थ स्थान
[WpProQuiz 205]
Upcoming exam notification will be available here
- CG Patwari computer question paper Quiz – CG Vyapam Patwari Quiz
- छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी (CG Patwari) परीक्षा में आये हुए प्रश्न – उत्तर
- छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (CG Patwari)- पटवारी परीक्षा प्रश्न-उत्तर
- CG Patwari exam quiz – CG VYAPAM Patwari Quiz
- CG पटवारी Question Paper Quiz – CG Vyapam Quiz