CG Patwari exam quiz – CG VYAPAM Patwari Quiz

इस पोस्ट में CG Patwari exam quiz है जो आगामी परीक्षाओं जैसे CGPSC, CGVYAPAM, RI, PATWARI ,CHATRAWAS ADHIKASHAK आदि के लिये उपयोगी सिंध्द हो सकते है। प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपा हमे अवगत कराये ताकि हम त्रुटियों में सुधार कर सके और सही जानकारी आप तक पहुचने में सफल हो सके।

Q.1. दुर्ग विश्वविद्यालय को और किस नाम से जाना जायेगा ?
a) हेमचंद यादव विश्वविद्यालय
b) संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय
c) पंडित दीनदयाल उपाध्याय
d) इनमे से कोई नही

Q.2. अभी हाल ही में कृष्णारंजन का निधन हुआ वह किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
a) मिडिया
b) तबलावादक
c) कवि
d) गायक

Q.3. दुर्गा कॉलेज के प्रोफेशर डॉ. विजय कुमार चोबे को एनसीसी में किये गय उत्कृष्ट कार्य के लिए कौन सा सम्मान दिया गया है ?
a) गुंडाधुर सम्मान
b) शिक्षा मंत्री सम्मान
c) चक्रधर सम्मान
d) संस्कृत भाषा सम्मान

Q.4. अभी हाल ही में पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को पद्मश्री अलंकार से सम्मानित किया गया है, जो छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के कौन से नंबर के अध्यक्ष थे ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) चतुर्थ

Q.5. प्रधानमंत्री आवास योजना में बालोद जिला ने छत्तीसगढ़ में पहला व देश में कौन सा स्थान हासिल किया है ?
a) दूसरा
b) पांचवा
c) सातवाँ
d) आठवां

Q.6. सौभाग्य योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर संभाग के कितने गांवों में सोलर होमलाइट के जरिये बिजली पहुंचाएगी ?
a) 100 गांवों
b) 76 गांवों
c) 95 गांवों
d) 85 गांवों

Q.7. सौभाग्य योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार ने कितने घरो में बिजली का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है ?
a) 7 लाख 38 हजार 189 घर
b) 6 लाख 38 हजार 189 घर
c) 8 लाख 38 हजार 189 घर
d) 5 लाख 38 हजार 189 घर

Q.8. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के तहत इसे छत्तीसगढ़ सरकार ने कब तक पूरा करने की कार्ययोजना बनाई है ?
a) सितम्बर 2018
b) अगस्त 2018
c) अक्टूबर 2018
d) नवम्बर 2018

Q.9. सूर्य मित्र योजना का सम्बन्ध किससे है ?
a) युवाओं को सौर ऊर्जा के बारे में तकनीकी ज्ञान देना
b) युवाओं को सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट लगाने
c) सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट का मेंटेनेंस करना और चलाना सीखना
d) उपर्युक्त सभी

Q.10. देश के सबसे पिछड़ी 101 महत्वाकांशी जिलो की सूची में प्रथम 10 में छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला शामिल है ?
a) दंतेवाड़ा
b) नारायणपुर
c) सुकमा
d) कवर्धा

Q.11. भिलाई के दीपांकर दास किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
a) स्पोर्ट्स से
b) गायन से
c) ड्रमर व आक्टोपेड वादक
d) इनमे से कोई नही

Q.12. छत्तीसगढ़ के किस धान में कैन्सररोधी गुण प्राप्त हुए है ?
a) गठवन
b) महाराजी
c) लाइचा
d) उपर्युक्त सभी

Q.13. छत्तीसगढ़ में जैव विविधता पार्क के नाम से किसे जाना जायेगा ?
a) मैत्री बाग़
b) नंदन वन
c) ऊर्जा पार्क
d) इनमे से कोई नही

Q.14. हिंदी उपन्यास “ब्लैक होल डी इंडिका’ किसकी रचना है ?
a) गजेन्द्र तिवारी
b) पं॰ सीताराम मिश्र
c) वंशीधर पांडेय
d) शिवशंकर शुक्ल

Q.15. उच्च शिक्षा की रैन्किंग में रायपुर के एन.आई.टी को टॉप 100 में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 61 वा
b) 71 वा
c) 81 वा
d) 91 वा

 

[WpProQuiz 207]
[WpProQuiz_toplist 207]

You might also enjoy: