Chhattisgarh psc 2018 question papper solved – download cgpsc question paper pdf format and other important question paper.
- किसी समिति के द्वारा धरा 88 के अंतर्गत मिलने वाली कर राहत खत्म करने की सिफारिश की थी ?
शोम समिति
चेलैया समिति
रंगराजन समिति
केलकर समिति
- भारत का आर्थिक सर्वेक्षण सम्बंधित है?
योजना आयोग से
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से
वित्त मंत्रालय से
वित्त आयोग से
- आय का वितरण मापा जाता है –
फ्लिप वक्र से
लारेंज वक्र से
मार्शल वक्र से
लाफर वक्र से
- संविधान के किस अनुच्छेद में वयस्क मताधिकार को मान्यता दी गई है ?
अनुच्छेद 324
अनुच्छेद 325
अनुच्छेद 326
अनुच्छेद 327
- संविधान के किस अनुच्छेद में ‘कानून का समान संरक्षण प्रावधानित है ?
अनुच्छेद 12
अनुच्छेद 13
अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 15
- संविधान के अनुच्छेद 26 में धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता पर क्या प्रतिबन्ध लगाया गया है ?
(i) लोक व्यवस्था
(ii) राष्ट्रीय सुरक्षा
(iii) शिक्षा
(iv) सदाचार
(v) स्वास्थ्य
(vi) धर्मनिरपेक्षता
A (i) (ii) (iii)
B (ii) (iii) (v)
C (ii) (iv) (vi)
D (i) (iv) (v)
- कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?
अंग्रेजी
हिंदी
संस्कृत
उर्दू
- धन विधेयक को कौन प्रमाणित करता है?
राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
स्पीकर
मंत्रिपरिषद
- संविधान के अनुसार इनमे से कौन सी राष्ट्रपति की विधायी शक्तियां है?
संसद का सत्र आहूत करना
संसद का सत्रावसान करना
संसद की बैठक स्थगित करना
अध्यादेश जारी करना (All true)
- यदि राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी और इस बीच लोक सभा विघटित हो जाये तो क्या होगा?
संयुक्त सत्र यथासमय आहूत होगा
संयुक्त सत्र निरस्त हो जायेगा
संयुक्त सत्र नई लोकसभा के गठन के बाद होगा
विधेयक व्यपगत हो जायेगा
- निम्नलिखित में से कौन सबसे महत्वपूर्ण सोयाबीन उत्पादक राज्य हैं?
महाराष्ट्र
मध्यप्रदेश
उत्तरप्रदेश
गुजरात
- निम्नलिखित में से किस राज्य में वर्ष 2011 में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या देश में सर्वाधिक है ?
मिजोरम
गुजरात
मध्यप्रदेश
महाराष्ट्र
- निम्नांकित प्रवास के प्रकारों में से भारत में गमनागमन में वर्ष 2011 में किसका सर्वाधिक हिस्सा है ?
गांव से गांव
नगर से गांव
गांव से नगर
नगर से नगर
- निम्नलिखित में कौन सा उद्योग बाक्साइड को मुख्य कच्चा माल के रूप में उपयोग करता है?
एलुमिनियम
सीमेंट
उर्वरक
फैरोमैगनीज़
- निम्नलिखित में कौन सा लोहा इस्पात संयंत्र लौह अयस्क और कोयला क्षेत्र पर न होकर दोनों के लगभग मध्य में स्थित है ?
जमशेदपुर
भद्रावती
दुर्गापुर
बोकारों
- भारत में निम्नलिखित में कौन सी श्रेणी नवीनतम हैं ?
अरावली
विंध्याचल श्रेणी
हिमालय श्रेणी
पूर्वी घाट
- कच्छ वनस्पति का सुंदरवन निम्नांकित में से किस राज्य में स्थित है ?
गुजरात
पश्चिम बंगाल
ओड़िशा
आँध्रप्रदेश
- मध्यप्रदेश का मलांजखण्ड निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्पादन में देश में अग्रणी है ?
लौह अयस्क
मैगनीज
ताम्बा अयस्क
बाक्साइड
- ‘दशरोजा’ पत्रिका राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने प्रारम्भ की थी ?
मुहम्मद अली जिन्ना
अब्दुल गफ्फार खान
लाला लाजपत राय
बाल गंगाधर तिलक
- महात्मा गाँधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित समाचार-पत्र का नाम क्या था ?
दि इंडियन ओपिनियन
नेशनल हेराल्ड
लीडर
दि पायोनियर
- आगरा नगर की स्थापना किस शासक ने की ?
सिकंदर लोदी
अकबर
फिरोज तुगलक
शाहजहां
- निम्नलिखित में से किसने ‘पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग’ की स्थापना की थी?
लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड मिंटो
लार्ड हार्डिंग
लॉर्ड चेम्सफोर्ड
- निम्नलिखित में से कौन से शासक ने बौद्धमत के विस्तार में योगदान नहीं दिया?
हर्षवर्धन
कनिष्क
अशोक
पुष्यमित्र शुंग
- निम्नलिखित में से किसने पूर्वी बंगाल से लेकर पेशावर तक ‘सड़क ए अजाम’ कहलायी जाने वाली सड़क बनवायी?
अकबर
जहांगीर
इस्लामशाह
शेरशाह
- ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की?
बी. आर. आंबेडकर
केशवचन्द्र सेन
पण्डिता रामबाई
ज्योतिबा फूले
- भारतीय सुदूzर संवेदन संस्थान स्थित है –
बंगलुरु
हैदराबाद
अहमदाबाद
देहरादून
- अंतरास्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
2 अप्रैल
21 जून
5 जून
21 मई
- निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है ?
कोयला
पेट्रोलियम
बॉयोमास
मिट्टी का तेल
- कौन से राज्य में हलाम, नोटिया जनजाति मुख्य रूप से पाई जाती है?
महाराष्ट्र
केरल
त्रिपुरा
छत्तीसगढ़
- भारत में ‘जैव विविधता अधिनियम’ किस वर्ष पारित हुआ था?
2000
2002
2010
2017
- हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?
आचार्य देवव्रत
सूर्यकान्त
गिरीश साहनी
शेखर मंडे
- 2017 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ कौन से शहर से शुरू की गयी?
मुंबई
नासिक
रायपुर
नागपुर
- 2018 में भारोत्तोलन के लिए राजीव गाँधी खेल रत्न पुरुस्कार किसे प्रदान किया गया था?
विराट कोहली
एस. मीराबाई चानु
नीरज चोपड़ा
मनोज सरकार
- कौन से देश ने सैफ सुजुकी कप 2018 फुटबॉल प्रतियोगिता जित ली?
भारत
मालदीव
श्रीलंका
फ्रांस
- मानव विकास रिपोर्ट 2018 के अनुसार मानव विकास सूचकांक में प्रथम रैंक का देश कौनसा है?
स्विट्ज़रलैंड
जर्मनी
आयरलैंड
नार्वे
- अक्टूबर 2018 में किस अर्थशास्त्री को आई. एम. एफ. के शोध विभाग का आर्थिक सलाहकार और निर्देशक के रूप में नियुक्त किया है?
रघुराम राजन
गीता गोपीनाथ
वाई. एम. देवस्थली
सी. रंगराजन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितम्बर 2018 को पुरे देश में कौनसे अभियान की शुरुवात की है?
झूम खेती
आयुष्मान भारत
ब्लू इकोनॉमी
स्वच्छता ही सेवा
- सितम्बर 2018 में मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव किसने जीता?
नशीद
इब्राहिम मोहम्मद सोलीह
मनु अत्रि
रशीद खान
- विनय पत्रिका के रचयिता है –
तुलसीदास
सूरदास
कबीर दास
केशवदास
- केवल प्रत्यक्ष प्रमाण को कौन स्वीकार करता है?
जैन
चार्वाक
बौद्ध
सांख्य
- न्याय दर्शन का प्रवर्तक कौन है?
गौतम
कपिल
शंकर
वल्लभ
- स्याद्वाद सम्बंधित है –
चार्वाक से
जैन से
बौध्द से
सांख्य से
- अपूर्व का सिद्धांत सम्बंधित है –
चार्वाक से
जैन से
बौध्द से
मीमांसा से
- इनमे से कौन सा एक सूक्ष्मजीवी कीटनाशक है ?
बेसिलस थूरिंजेएन्सिस
बेसिलस सब्टाइलिस
बेसिलस पोलीमिक्सा
बेसिलस ब्रेविस
- बेकिंग सोडा है –
Na2CO3
NaHCO3.6H2O
NaHCO3
NaCO3.10H2O