Input devices of computer

In this article, we are discussing regarding Input devices of Computer.  Input devices of Computer are an Input device which helps provide input.

What input device?

Here we are discussing What input device?

Here are Input device computer such as input device keyboard, Mouse, scanner etc.

Input device picture also includes in the description of the input device.

Input devices example

Here are the famous Input devices are given below –

  • Keyboard
  • Mouse
  • Joystick etc.

you can get information about input devices Computer with Input device with an example.


Input device for computer

कंप्यूटर इनपुट डिवाइस (Input device for computer) वह हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर को डाटा भेजता है तथा जिसके द्वारा कंप्यूटर को कमांड दे सकते है तथा इनपुट डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर पर कण्ट्रोल स्थापित कर सकते है |

बहुत ज्यादा उपयोग किये जाने वाले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड और माउस है इसके अलावा बहुत से इनपुट डिवाइस है जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर को इनपुट दे सकते है|

कंप्यूटर इनपुट डिवाइस के उदहारण

  1. कीबोर्ड
  2. माउस
  3. जोस्टिक
  4. लाइटपेन
  5. ट्रैक बाल
  6. स्कैनर
  7. ग्राफ़िक टैबलेट
  8. माइक्रोफोन
  9. मैग्नेटिक इंक कार्ड रीडर(MICR)
  10. ऑप्टिकल करैक्टर रीडर(OCR)
  11. बार कोड रीडर
  12. ऑप्टिकल मार्क रीडर(OMR)

Input device keyboard (कीबोर्ड)

Input devices of computer
Input device keyboard

सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला तथा सबसे कॉमन इनपुट डिवाइस कीबोर्ड (Input device keyboard) है जो कंप्यूटर को डेटा इनपुट करने में मदद करता है |

कीबोर्ड (Input device keyboard) का आकार टाइपराइटर जैसा दिखता है परन्तु इसमें विशेष कार्यों हेतु अलग से फंक्शन की के प्रदान की गई जिसकी सहायता से कंप्यूटर को आदेश प्रदान किया जा सकता है|

कंप्यूटर कीबोर्ड (Input device keyboard) दो प्रकार के होते है जिसमे एक 84 की तथा 101/102 की वाला कीबोर्ड है परन्तु वर्तमान में 104 की तथा 108 की वाला भी कीबोर्ड उपलब्ध है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपयोग किये जाते है|

कंप्यूटर कीबोर्ड में की के प्रकार

  1. टाइपिंग की – इस कंप्यूटर कीबोर्ड की रचना में A-Z की होती है साथ ही 0-9 की भी होती है मुख्य रूप से टाइपराइटर की तरह ही होती है जिनका सामान्य रूप से उपयोग टाइप करने के लिए होता है|
  2. न्यूमेरिक की – इन की का उपयोग न्यूमेरिक डाटा एंटर करने के लिए किया जाता है साथ ही इनकी सहायता से माउस कर्सर को भी कण्ट्रोल किया जाता है|
  3. यह 17 कुंजियों को रखता है जो दूसरे मशीन और कैलकुलेटर जैसे होती है जिनका उपयोग न्यूमेरिक इनपुट देने में होता है|
  4. फंक्शन की – कंप्यूटर कीबर्ड में 12 फंक्शन की होती है प्रत्येक फंक्शन की का अलग-अलग उपयोग होता है|
  5. ये सभी फंक्शन की कीबोर्ड में सबसे ऊपर की पंक्ति में एक साथ मिलती है|
  6. कण्ट्रोल की – कण्ट्रोल की का उपयोग कर्सर तथा कंप्यूटर स्क्रीन को कण्ट्रोल करने में किया जाता है इसमें 4 डायरेक्शनल एरो की होती है साथ ही इसके अलावा और भी कण्ट्रोल की होती है
  7. जिसमे होम की,एन्ड की,इन्सर्ट की,डिलीट की,पेज अप की,पेज डाउन की,कण्ट्रोल(CTRL) की,अलटरनेट(ALT) की,एस्केप(ESC) की इत्यादि|
  8. स्पेशल पर्पस की – इन की सेट का उपयोग स्पेशल कार्यों के लिए किया जाता है|
  9. स्पेशल पर्पस के उदहारण इस प्रकार है एंटर(ENTER) की,शिफ्ट(SHIFT) की,कैप्स लॉक(CAPS LOCK) की,नम लॉक(NUM LOCK) की,स्पेस बार(SPACE BAR) की,टैब(TAB) की तथा प्रिंट स्क्रीन(PRINT SCREEN) की|

Input device mouse (माउस)

Input devices of computer
Input device mouse

माउस (Input device mouse) कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला इनपुट डिवाइस है इसे पॉइंटिंग डिवाइस भी कहते है माउस (Input device mouse) का उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन में स्थित कर्सर के कण्ट्रोल के लिए किया जाता है|

इसका आकार इतना बड़ा होता है की यह हथेली में आ जाता है तथा इसमें बीच में एक बॉल लगा होता है जिसका उपयोग बॉल को घुमा कर किया जाता है जिसे हम कंप्यूटर स्क्रीन को ऊपर या नीचे कर सकते है कम्यूटर माउस (Input device mouse) में 2 बटन होते है लेफ्ट बटन तथा राइट बटन तथा दोनों बटन के बिच में व्हील होता है

माउस (Input device mouse) का उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन में उपस्थित कर्सर की पोजीशन को कण्ट्रोल करने हेतु किया जाता है| परन्तु हम माउस की सहायता से हम टेक्स्ट इनपुट नहीं दे सकते है|

माउस के उपयोग से लाभ-

  1. इसको आसानी से उपयोग किया जाता है|
  2. यह दूसरे इनपुट डिवाइस की तुलना में बहुत महंगा डिवाइस नहीं है|
  3. माउस की सहायता से हम कर्सर को आसानी से कण्ट्रोल तथा मूव कर सकते है कीबोर्ड और दूसरे इनपुट डिवाइस की तुलना में|

More Computer Notes

References

 

आप इस लेख के बारे में हमें हमारे email (info@cgpsc.info) के माध्यम से बता सकते है?


[ajax_load_more loading_style="infinite classic" post_type="post" posts_per_page="3" category="hindi-computer-notes-exams" scroll="false" sticky_posts="true"]

You might also enjoy: