Indian Geography Quiz (भारत का भूगोल ) – Hindi Quiz – इस post में हमने भारत के भूगोल के अंतर्गत  नदी अपवाह तंत्र से सम्बंधित प्रश्नों की श्रृंखला पोस्ट की है। इस क्विज सिरीज में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया गया है। जो की आने वाले competitive exam के नज़रिये से बहुत महत्वपूर्ण है। आगामी परीक्षा जैसे Railway Group D, SBI PO, cgvyapam, cgpsc और mppsc Exam के लिए उपयोगी हो सकती है। हमारे द्वारा किये गए इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर हमे इसे अवगत कराये ताकि हम उसमे सुधार कर सके और सही जानकारी आप तक पंहुचा सके। हमरा प्रयास आपको सफलता के करीब पहुचना है। ताकि आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। और अधिक ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.cgpsc.info पर visit करते रहे।

Q.1. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है :-
नदी             –        राज्य
a) इन्द्रावती    –      झारखण्ड
b) भीमा         –      तमिलनाडु
c) लूनी           –      राजस्थान
d) घाटप्रभा     –      केरल

Q.2. भेडाघाट पर कौन सा जलप्रपात स्थित है ?
a) धुआंधार
b) दुग्धधार
c) कपिलधार
d) चचाई

Q.3.निम्नलिखित में से नदियों की लम्बाई के अवरोही क्रम में गोदावरी , महानदी , नर्मदा व ताप्ती अनुक्रम कौन सा है ?
a) गोदावरी – महानदी – नर्मदा – ताप्ती
b) गोदावरी – नर्मदा – महानदी – ताप्ती
c) नर्मदा – गोदावरी – ताप्ती – महानदी
d) नर्मदा – ताप्ती – गोदावरी – महानदी

Q.4.निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित है ?
जलप्रपात नदी
1. कपिलधारा गोदावरी
2. जोग प्रपात शरावती
3. शिवसमुद्रम कावेरी

सही विकल्प का चयन कीजिये :-
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

Q.5.निम्नलिखित में से गंगा नदी को बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद किस नाम से जाना जाता है ?
a) लोहत
b) पद्मा
c) कली गंगा
d) नबगंगा

Q.6. हाल ही में निम्नलिखित नदियों में से किनको जोड़ने का कार्य किया गया था ?
a) कावेरी और तुंगभद्रा
b) गोदावरी और कृष्णा
c) महानदी और सोन
d) नर्मदा और ताप्ती

Q.7.निम्नलिखित में से कौन सी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियाँ है ?
a) दिबांग
b) कमेंग
c) लोहित
सही विकल्प का चयन कीजिये :-
a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

Q.8.निम्नलिखित में से किस स्थान पर अलकनंदा तथा भागीरथी का संगम होता है ?
a) रूद्र प्रयाग
b) विष्णु प्रयाग
c) देव प्रयाग
d) कर्ण प्रयाग

Q.9. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सुमेलित है :-
झील     –     अवस्थिति
a) लोनार    –     मध्यप्रदेश
b) नक्की    –     गुजरात
c) कोलेरू  –     आंध्रप्रदेश
d) पुलीकट –     केरल

Q.10.निम्नलिखित में से किस स्थान पर धौली गंगा तथा अलकनंदा का संगम होता है ?
a) रूद्र प्रयाग
b) विष्णु प्रयाग
c) देव प्रयाग
d) कर्ण प्रयाग

Q.11.निम्नलिखित में से गंगा की सहायक नदी नही है ?
a) कर्मनाशा
b) सोन
c) टोंस
d) इनमे से कोई नही

 


[WpProQuiz 210]
[WpProQuiz_toplist 210]

 

More Indian Geography Quiz

You might also enjoy: