Pandit ravishankar shukla (पं. रविशंकर शुक्ल)

मध्य प्रदेश के निर्माता के रूप में विख्यात पं. रविशंकर शुक्ल (Pandit ravishankar shukla) का जन्म 2 अगस्त सन् 1877 ई. को सागर में हुआ था. Pandit ravishankar shukla पिताजी का नाम जगन्नाथ प्रसाद तथा माताजी का नाम तुलसी देवी था.

उनकी प्रारंभिक शिक्षा सागर में ही हुई. बाद में उनके पिताजी अपने कारोबार के सिलसिले में राजनांदगाँव चले गए. कुछ समय बाद वे रायपुर में आकर बस गए. बी.ए. करने के बाद रविशंकर शुक्ल की नियुक्ति चीफ कमिश्नर के दफ्तर में हुई.

प्रारंभिक जीवन

  • सन् 1901 में उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी. वे जबलपुर के हितकारिणी स्कूल में शिक्षक बन गए और कानून की शिक्षा ग्रहण करने लगे.
  • सन् 1902 में रविशंकर शुक्ल का विवाह भवानी देवी से हुआ. विवाह के बाद वे खैरागढ़ आ गए और उनकी नियुक्ति एक हाईस्कूल में प्राचार्य के पद पर हो गई.
  • उन्होंने बस्तर के युवराज रुद्रप्रताप देव, कवर्धा के युवराज यदुनंदन सिंह तथा पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी को पढ़ाया था.
  • सन् 1907 ई. में रविशंकर शुक्ल ने राजनांदगाँव में वकालत शुरु की कुछ ही महीनों बाद वे रायपुर आकर वकालत करने लगे.
  • प्रयाग कांग्रेस अधिवेशन सन् 1910 ई में भाग लिया।
  • सन् 1912 ई. में रविशंकर शुक्ल के प्रयासों से कान्य कुब्ज महासभा की स्थापना हुई.
  • उन्होंने रायपुर में कान्य कुब्ज छात्रावास की स्थापना की तथा कान्य कुब्ज मासिक पत्रिका का प्रकाशन शुरु किया.
  • जलियाँवाला बाग हत्याकांड से आहत होकर उन्होंने अपना संपूर्ण समय और शक्ति देश को आजाद कराने के लिए लगाने का संकल्प किया. विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार एवं स्वदेशी के प्रचार हेतु उन्होंने स्वयं खादी वस्त्र धारण करना प्रारंभ किया.
  • अंग्रेजी शिक्षा के बहिष्कार एवं राष्ट्रीय शिक्षा के प्रचार के लिए उन्होंने जनवरी सन् 1921 ई. में रायपुर में राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना करवायी. उन्होंने ‘आयरलैण्ड का इतिहास’ लिखा जो ‘उत्थान’ में धारावाहिक रूप में प्रकाशित हुआ.

राजनैतिक जीवन

  • उन्हें सन् 1921 में अखिल भारतीय कांग्रेस महासमिति का सदस्य बनाया गया।
  • उन्हें रायपुर जिला परिषद् के सदस्य के रुप में सन् 1921 में ही चुनाव गया।
  • रायपुर जिला परिषद के सम्मेलन में कुछ अंग्रेज अधिकारियों को प्रवेश ना देने में सन् 1922 में उनकी गिरफ़्तारी हुई।
  • वे सन् 1927 से 1936 ई. तक उन्हें रायपुर जिला परिषद् के अध्यक्ष रहे.
  • अध्यक्ष के रूप में जिले भर में स्कूलों का जाल फैला दिया।
  • उन्होंने स्कूलों में वन्दे मातरम् का गायन और राष्ट्रीय झण्डे को फहराना अनिवार्य कर दिया।
  • सन् 1924 में वे पहली बार प्रांतीय विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
  • राजनैतिक व सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए सन् 1935 ई. में उन्होंने साप्ताहिक महाकौशल शुरू किया
  • शुक्ल जी सन् 1936 ई. में डॉ. खरे मंत्रिमंडल में शिक्षामंत्री बने।
  • सन् 1939 ई. में मंत्रिमंडल ने त्याग पत्र दे दिया.
  • वे संविधान सभा के सदस्य भी थे.
  • सन् 1946 ई. के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रांत में कांग्रेस को भारी बहुमत मिला. पं. रविशंकर शुक्ल मुख्यधमंत्री बने.
  • दिनांक 1 नवम्बर सन् 1956 ई. को नए राज्य मध्यप्रदेश का गठन होने पर पं. रविशंकर शुक्ल ही नए राज्य के मुख्यमंत्री बने.

आजादी में योगदान

  • गाँधीजी जी के नमक सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन का रायपुर में नेतृत्व किया तथा जेल भी जाना पड़ा।
  • नवम्बर सन् 1933 ई. में गाँधीजी के छत्तीसगढ़ प्रवास में वे शुक्ल जी के बूढ़ापारा स्थित निवास में ठहरे थे.
  • उन्होंने बुनियादी शिक्षा सिध्दांत के अनुरुप विद्यामंदिर योजना शुरु की तथा पहली विद्यामंदिर का शिलान्यास गाँधीजी ने किया।
  • सन् 1940 ई. में गाँधीजी के व्यक्तिगत सत्याग्रह में भाग लेते हुए वे पुनः गिरफ्तार किए गए.
  • उन्होंने सागर में हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, रायपुर में संस्कृत, विज्ञान और आयुर्वेदिक महाविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • सन् 1942 ई. में भारत छोडों आंदोलन की घोषणा होने पर उन्हें मलकापुर रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार किया गया.
  • सन् 1956 ई. तक वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. छत्तीसगढ़ की सभी चौदह रियासतों का मध्यप्रदेश में विलय कराने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

देहावसान

  • दिनांक 31 दिसम्बर सन् 1956 ई. को हृदयाघात से उनका देहावसान हो गया.
  • छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी स्मृति में सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान स्थापित किया है.

Download Pdf


अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति परिचय

 

आप इस लेख के बारे में हमें हमारे email (info@cgpsc.info) के माध्यम से बता सकते है?


 

You might also enjoy: